भीलवाड़ा में गांधीनगर थाने का शुभारंभ, प्रतापनगर थाने का भार होगा कम

Update: 2026-01-01 07:12 GMT

भीलवाड़ा । गांधीनगर थाना आज 1 जनवरी 2026, नव वर्ष के अवसर पर जिला कलेक्टर जसमीत सिंह और पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र यादव ने संयुक्त रूप से थाने का उद्घाटन किया।

उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। अधिकारियों ने नए थाने के शुरू होने से क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बेहतर होने और आमजन को त्वरित पुलिस सेवाएं मिलने की उम्मीद जताई।प्रारंभ हो गया है। मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के बाद इस थाने की शुरुआत प्रतापनगर थाने पर बढ़ते कार्यभार को कम करने और गांधीनगर क्षेत्र (पटरी पार पश्चिम) में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से की गई है। फिलहाल यह थाना नगर निगम के सामुदायिक भवन में अस्थायी रूप से संचालित होगा। थाने का संपर्क नंबर 01482-220081 है। यहां पुष्पा कसौटी को थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है।

गांधीनगर थाने का उद्घाटन समारोह में जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधु और पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव ने दीप प्रज्‍ज्‍वल‍ित कर व‍िध‍ि व‍िधान से क‍िया। अधिकारियों ने नए थाने की शुरुआत को क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया।

पटरी पार पश्चिम क्षेत्र में लगभग दो लाख की आबादी निवास करती है। अब तक इस पूरे क्षेत्र के लिए केवल प्रतापनगर थाना ही कार्यरत था, जिससे मुकदमों का अत्यधिक भार और कानून व्यवस्था बनाए रखने में कठिनाइयां सामने आ रही थीं। इन्हीं समस्याओं को देखते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गत वर्ष के बजट में गांधीनगर थाना खोलने की घोषणा की थी।

थाने के संचालन के लिए उपयुक्त भवन उपलब्ध नहीं होने के कारण अब तक कार्य प्रारंभ नहीं हो सका था। वर्तमान में बाबा धाम के सामने स्थित नगर निगम के सामुदायिक भवन में अस्थायी रूप से थाना संचालित किया जा रहा है। वहीं, 200 फीट रिंग रोड पर थाने के स्थायी भवन के लिए भूमि आवंटित की जा चुकी है, जहां शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।

Tags:    

Similar News