भीलवाड़ा। मांडल तहसील के पीथास ग्राम में स्थित श्री देवनारायण गौशाला मालीखेड़ा पीथास में गुरुवार को समाजसेवी एवं गौभक्त प्रकाश चंद्र नुवाल, भीलवाड़ा की ओर से अपनी माताजी के जन्मदिन के अवसर पर गौसेवा का सराहनीय कार्य किया गया। इस अवसर पर निराश्रित, बीमार, कमजोर तथा खड़ी नहीं हो सकने वाली गौ माताओं को उठाने और खड़ा करने में उपयोग आने वाली काऊ लिफ्टर मशीन गौशाला को सप्रेम भेंट की गई।
गौशाला प्रबंधन के अनुसार इस काऊ लिफ्टर मशीन की कीमत लगभग 25 हजार रुपये है, जिससे बीमार और असहाय गायों की देखभाल में काफी सुविधा मिलेगी। कार्यक्रम के दौरान गौशाला परिसर में पौधारोपण भी किया गया। इसके साथ ही प्रकाश चंद्र नुवाल ने अपने परिवार के साथ गौ माताओं को गुड़ एवं हरा चारा खिलाकर जन्मदिन मनाया। गौशाला समिति एवं उपस्थित लोगों ने इस सेवा कार्य की सराहना करते हुए इसे अनुकरणीय बताया।