शक्करगढ़ |जीएसएस बाकरा में गुरुवार को खाद की गाड़ी पहुंची, लेकिन आवश्यकता के अनुरूप यूरिया नहीं आने से हालात बिगड़ गए। समिति द्वारा 1000 कट्टों की मांग के बावजूद केवल 300 कट्टे ही पहुंचे, जबकि खाद लेने के लिए करीब 800 किसान जीएसएस पर जमा हो गए। नतीजतन आधे से अधिक किसान बिना खाद के ही लौटने को मजबूर हुए।
खाद वितरण के दौरान अमित जागेटिया (सहायक कृषि अधिकारी) एवं मस्तराम मीना (कृषि प्रवेक्षक) द्वारा लाइन लगाकर पर्चियां वितरित की जा रही थीं। हालांकि करीब एक घंटे बाद किसानों में असंतोष बढ़ गया और हंगामा शुरू हो गया, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई। हालात काबू में करने के लिए पुलिस को मौके पर बुलाना पड़ा और करीब डेढ़ घंटे तक जीएसएस के ताले लगे रहे।
सूचना पर पहुंचे हेड कांस्टेबल सियाराम मीना एवं कॉन्स्टेबल जगदीश मीना ने समझाइश कर स्थिति संभाली, जिसके बाद पुनः खाद वितरण शुरू किया गया।
जीएसएस अध्यक्ष रामकुवार मीना ने बताया कि समिति ने मांग के अनुसार 1000 कट्टों की डिमांड भेजी थी, लेकिन एक ही गाड़ी में मात्र 300 कट्टे ही पहुंचे। मांग से कम आपूर्ति के कारण किसानों का विरोध झेलना पड़ा। उन्होंने बताया कि अतिरिक्त खाद के लिए पुनः डिमांड भेज दी गई है।