श्रीकुंज में बहेगी भक्ति की सरिता: भागवत कथा व नानी बाई का मायरा 7 जनवरी से
भीलवाड़ा । वस्त्रनगरी के ग्रीन पार्क क्षेत्र स्थित कुंज (प्लॉट संख्या 33) में आगामी 7 जनवरी से 14 जनवरी तक श्रीमद् भागवत कथा रस महोत्सव एवं नानी बाई का मायरा का आयोजन होगा। सोनी (कडेल) परिवार द्वारा आयोजित इस महोत्सव में वृंदावन के महंत मोहनशरण शास्त्री भागवत कथा का वाचन करेंगे, वहीं गोवत्स शिव प्रकाश शास्त्री (बाबा धाम) नानी बाई का मायरा प्रसंग सुनाएंगे। आयोजन की शुरुआत 7 जनवरी को प्रातः 8:15 बजे भूमि एवं गणपति पूजन के साथ होगी। आयोजन को लेकर होटल ग्रैंड वसन्ते के पीछे स्थित आयोजन स्थल पर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। कार्यक्रम के अनुसार, 8 जनवरी को कलश यात्रा निकाली जाएगी। विशेष आकर्षण के रूप में 10 से 12 जनवरी तक प्रतिदिन सायंकाल 7:00 से 9:30 बजे तक नानी बाई का मायरा का वाचन होगा। उत्सव का समापन 14 जनवरी को ठाकुर जी की बारात, तुलसी विवाह एवं कथा विश्राम के साथ होगा, जिसके पश्चात 15 जनवरी को दोपहर 12:15 बजे से महाप्रसादी का आयोजन रखा गया है। आयोजक शंभू दयाल सोनी (कडेल) ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पांसल चौराहा और शारदा चौराहा से मार्ग निर्देशित किए गए हैं। आयोजन को सफल बनाने में प्रहलाद सोनी, श्याम सुंदर, अक्षत, सीमा, सपना, इशिता, यश, राघव सहित सोनी परिवार के सभी सदस्य सक्रियता से जुटे हुए हैं। कथा के दौरान प्रतिदिन विभिन्न प्रसंगों की सजीव झांकियां भी सजाई जाएंगी।