भीलवाड़ा। श्री चिंताहरण महादेव मंदिर चित्रकूट डी प्रांगण में कबूतर खाने के निर्माण को लेकर भूमि पूजन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भीलवाड़ा के महापौर राकेश पाठक एवं पूर्व सांसद सुभाष बहेड़िया ने भगवान श्री चिंताहरण महादेव की पूजा-अर्चना कर विधिवत भूमि पूजन किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर राकेश पाठक ने कहा कि भगवान श्री चिंताहरण महादेव का मंदिर अत्यंत भव्य स्वरूप में विकसित हो रहा है और कबूतर खाने का निर्माण मंदिर परिसर की सुंदरता व धार्मिक महत्व को और बढ़ाएगा। पूर्व सांसद सुभाष बहेड़िया ने भी मंदिर के विकास कार्यों की सराहना करते हुए इसे जनआस्था से जुड़ा महत्वपूर्ण कार्य बताया।
इस अवसर पर समाजसेवी रतनलाल डीडवाना एवं सीमा चौधरी विशेष रूप से उपस्थित रहे। श्री चिंताहरण महादेव मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष डी. के. दाधीच ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए उनका आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी राजेंद्र पारीक, राजेश शर्मा, गोवर्धन लाल चोटिया, ओमप्रकाश पारीक, लादूलाल पारीक, ललित तिवारी, चंद्रप्रकाश खटियाणी, नरेंद्र पारीक, अशोक सुराणा, सुनील पारीक, अर्पित तुरकिया, सत्यनारायण नौलखा, गोपाल टेलर, गोविंद भट्ट, सत्यनारायण सोमानी, गोविंद झवर, अंगवीर पनगढ़िया सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
महिला शक्ति के रूप में सरोज दाधीच, अनिता टेलर, मोना गटियाणी, पुष्पा देवी, नीलू झवर, कमला पारीक तथा चित्रकूट डी क्षेत्र की सैकड़ों कॉलोनियों के निवासी भी कार्यक्रम में शामिल हुए। आयोजन श्रद्धा, उत्साह और धार्मिक वातावरण के बीच संपन्न हुआ।
