भीलवाड़ा (पुनीत जैन)। शहर के सदर थाना क्षेत्र स्थित औरिका रिसोर्ट में बुधवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। शादी समारोह समाप्त होने के बाद मैन गेट बंद करते समय गेट अचानक गिर गया, जिसके नीचे दबने से सिक्योरिटी गार्ड की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक की पहचान पप्पू सिंह पिता मूल सिंह दरोगा उम्र 48 वर्ष निवासी कंकोलिया थाना बनेड़ा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि घटना रात करीब 1.30 बजे की है, जब शादी का कार्यक्रम खत्म हो चुका था और गार्ड मैन गेट बंद कर रहा था। इसी दौरान भारी गेट संतुलन बिगड़ने से उसके ऊपर गिर गया।
घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें हादसे की पूरी घटना कैद बताई जा रही है। सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया।
पुलिस ने गुरुवार को पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूरी कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और गेट गिरने के कारणों की पड़ताल की जा रही है।