रायला मे हुआ गणेश महोत्सव का समापन

By :  vijay
Update: 2024-09-17 13:23 GMT
रायला मे हुआ गणेश महोत्सव का समापन
  • whatsapp icon

रायला कस्बे के जीनगर मोहल्ले मे 10 दिवसीय गणेश महोत्सव का समापन बड़ी ही धूमधाम से किया गया, गणेश प्रतिमा को सज्जित कर सभी ग्रामवासी एवं कार्यकर्ता द्वारा नाच-गान करते हुए जुलूस जीनगर मोहल्ले से होते हुए बड़ा मंदिर, छिपा मोहल्ला, गढ़ का चोक एवं सदर बाजार से होकर विसर्जन के लिए रवाना हुआ। वही गणेश सेवा समिति के कार्यकर्ता महावीर जीनगर, मनोज सेन, सांवर जीनगर, प्रवीण जीनगर, कन्हैयालाल जीनगर, मनजीत जीनगर, अनिल जीनगर एवं काफी महिलाएं जुलूस में शामिल थी।

Similar News