गंगापुर। गंगापुर थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए ₹5000 इनामी स्थायी वारंटी को डिटेन किया है। थाने से कांस्टेबल हनुमान सिंह और संजीव ने कार्रवाई करते हुए रायपुर थाना क्षेत्र के एसीजेएम कोर्ट रायपुर से फरार चल रहे वारंटी तोशिब पुत्र अशरफ खान निवासी मौखुन्दा, थाना रायपुर को पकड़ लिया। पुलिस की इस कार्रवाई से फरार अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है।