सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- होलिका दहन के दौरान लकड़ी का प्रयोग करने से वायु प्रदूषण फैलता है। इससे बचने के लिए लोगों को गोबर के कंडे जलाकर होलिका दहन करना चाहिए, यही संदेश सवाईपुर क्षेत्र के बच्चे दे रहे हैं, ढ़ेलाणा निवासी पंकज वैष्णव, कुशुम लता वैष्णव, खुशबू वैष्णव व संदीप वैष्णव ने गांवों में पारंपरिक रूप से बनने वाले गोबर के बडबुलिये अपने हाथो से तैयार किए । वह होलिका दहन के लिए तैयारियां कर रहे है । सभी बच्चें होलिका दहन में उपयोग में आने वाली गोबर की वस्तुएं बनाने में जुटे है । गोबर से होलिका दहन के लिए बच्चे गोबर से गोल गोल बडबुलिये, नारियल, चांद, सूरज व सितारे आदि विभिन्न प्रकार की आकृति वाली वस्तएं बनाई, जिसको आज होलिका दहन से पूर्व होलिका दहन के स्थान पर जाकर होलिका को पहनाएंगे ।।