ये वकील अब नहीं कर सके पैरवी

Update: 2025-03-13 01:35 GMT


मांडलगढ़ | बार कौंसिल ऑफ राजस्थान ने मांडलगढ़ कोर्ट के 28 वकीलों की प्रेक्टिस पर रोक लगा दी। दी बार कौंसिल ऑफ राजस्थान के सहायक सचिव विकास ढाका द्वारा दी गई सूची में शंकरलाल गुर्जर, प्रदीपकुमार वैष्णव, प्रदीपकुमार अंचलिया, प्रदीपकुमार मीणा, पवनकुमार वैष्णव, बृजमोहन, पृथ्वीराज पारीक, रतिराम रेबारी, सूर्यप्रकाश सोनी, राहुलसिंह राव, वीरेंद्रसिंह राव, दिलीपकुमार सोनी, राजेंद्रकुमार वैष्णव, मनोजकुमार आंचलिया, नरेश कुमार, ममता कुमारी मीणा, सूर्यप्रकाश वैष्णव, महावीर, लोकेशकुमार रावत, अजयकुमार, राहुल, निवेदिता पारीक, शैतानलाल मीणा, शंकरलाल जाट, मोहम्मद अनीस, विनोदकुमार धोबी, शिवराज गुर्जर, अंशुमान सिंह व मुकेशकुमार शामिल है।

Similar News