चंग की थाप पर फागोत्सव मनाया

By :  vijay
Update: 2025-03-13 05:58 GMT

भीलवाड़ा:- आमली के बालाजी मन्दिर में होली धुलण्डी के पावनपर्व के उपलक्ष्य में फागोत्सव मनाया ।

आमलो के बालाजी सेवा समिति के युवा कार्यकर्ता लक्षमण कसारा ने बताया कि

12 मार्च 2025 बुधवार को सांयकाल 8.00 बजे आयोजन में पधारे मुख्य अतिथि पूर्व पार्षद रमेशचंद्र जी खोईवाल ने दीप प्रज्वलित कर फ़ाग महोत्सव में पधारे श्रीराम मित्र मण्ड़ल के सभी चंग की थाप पर भजन कलाकारों का तिलक लगाकर दुप्पटा पहनाकर स्वागत कर आयोजन को प्रारम्भ किया

आमली के बालाजी महाराज का विशेष श्रृंगार किया गया व फ़ाग महोत्सव पर चंग की थाप पर ठाकुर जी के संग होली के रसिया ओर भी कई मधुर भजनों के साथ सभी भक्तजन माताएं बहने झूम उठे और नाचते गाते आनन्द के साथ फूलो से होली खेली

*साँयकाल 8.00 बजे से प्रभु ईच्छा तक यह आयोजन चला आयोजन समापन के बाद बालाजी महाराज की महाआरती की गई व प्रसाद का भौग लगाकर सभी भक्तों में वितरण किया गया भक्तजनो की भारी भीड़ पड़ी इस आयोजन में पधारे हुए मुख्य अतिथि रमेशचंद्र जी खोईवाल (पूर्व पार्षद),व प्रेमदेवी जी खोईवाल (पार्षद) व बालाजी सेवा समिति के सभी कार्यकर्ता एवम भक्तजन उपस्थित थे ।

Similar News