सिंगोली चारभुजा के दान पात्र खोला

By :  vijay
Update: 2025-03-13 06:48 GMT


आकोला( रमेश चंद्र डाड)मेवाड़ के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल हरि हर धाम सिंगोली चारभुजा के मन्दिर में सोमवार को खोले गए दानपात्र की राशि की गिनती बुधवार को भी की गई।

मन्दिर प्रबन्धक अर्जुन सिंह सोलंकी ने बताया कि बुधवार को 3 लाख 69 हजार 80 रूपये की गिनती हुई।मंगलवार को 19 लाख 74 हजार 8 सौ रूपये की गिनती हुई। सोमवार को दान पात्र से 4 लाख 70 हजार रूपये की राशि की गिनती की गई। दानपात्र से कुल 28 लाख 13 हजार 8 सौ 80 रूपये प्राप्त हुए।

इस अवसर पर देव स्थान विभाग अजमेर के निरीक्षक भोजराज अग्रवाल निरीक्षक , वरिष्ठ सहायक विनोद असीवाल , राम प्रसाद सेवावीर, सीता राम मीणा , मन्दिर भण्डारी सुरेन्द्र कुमार पाराशर , बड़ौदा राजस्थान ग्रामीण बैंक सिंगोली के खजांची सुजीत कुमार सहित अन्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Similar News