भीलवाड़ा में उमंग के साथ निकाली तिरंगा यात्रा, 108 मीटर लंबा झंडा बना आकर्षण का केंद्र
भीलवाड़ा (हलचल)।आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान के तहत भीलवाड़ा जिला मुख्यालय पर विशाल तिरंगा यात्रा का तिरंगे की शान, देश भक्ति के गीतों और उत्साह पूर्ण नारों के साथ भीलवाड़ा शहर निकली, एक अनूठा तिरंगा यात्रा में 108 मीटर एक लंबा झंडा आकर्षण का केंद्र रहा .राष्ट्रीय नागरिक सुरक्षा मंच के तत्वाधान भीलवाड़ा शहर की तिरंगा यात्रा बुधवार साय राजेंद्र मार्ग स्कूल से निकाली गई तिरंगा यात्रा का शुभारंभ भीलवाड़ा जिला कलेक्टर जसमीत संधू एवं जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंद्रभान सिंह ने किया
तिरंगा यात्रा जिला संयोजक महापौर ने बताया कि तिरंगा यात्रा में पूर्व सैनिक, शहीदों के परिवार, स्काउट गाइड, स्वयंसेवी संस्थाएं , नगर परिषद कर्मचारी,महिला संगठन, स्कूल छात्र-छात्राएं, नर्सिंग कर्मी, वरिष्ठ नागरिक , प्रोफेशनल्स, दो बैंड वादन, ढोल नगाड़े, डीजे , आदि सामाजिक रोचकता के साथ तिरंगा यात्रा निकाली तिरंगा यात्राराजेन्द्र मार्ग से प्रारंभ होकरसंकट मोचन हनुमान मंदिर से होते हुए गोल प्याऊ चौराहे से नेताजी सुभाष मार्केट अप्सरा होटल सूचना केंद्र चौराहे से होते हुए पेच के बालाजी से पुन गोलप्याऊ चौराहा होते हुए रेलवे स्टेशन अंबेडकर सर्किल तक तिरंगा यात्रा का समापन हुआ जहां मां भारती की तस्वीर के आगे सभी ने भव्य आरती की इस अवसर पर भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, नगर परिषद महापौर राकेश पाठक, उपमहापोर रामलाल योगी,भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी, भीलवाड़ा शहर भाजपा के चारों मंडलों के अध्यक्ष ,भाजपा जिला पदाधिकारी उपस्थित थे
चारों मंडलों की यात्राओं के रूट
सुभाष मंडल: प्रदेश महामंत्री एवं सांसद दामोदर अग्रवाल और भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने यात्रा का शुभारंभ मोदी ग्राउंड से किया। यह सत्यम कॉम्प्लेक्स, परशुराम सर्कल, रोडवेज बस स्टैंड, रामद्वारा, महाराणा टाकीज, महावीर पार्क, इनॉक्स, पुराना एसबीआई बैंक होते हुए राजेंद्र मार्ग स्कूल पहुंची।
गणेश मंडल: पूर्व विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी ने यात्रा का शुभारंभ पुर से किया। रैली जवाहर नगर, लेबर कॉलोनी, मालोला होकर गणेश मंदिर पर एकत्र हुई, फिर वहां से राजेंद्र मार्ग स्कूल पहुंची।
शास्त्री मंडल: महापौर ने यात्रा का शुभारंभ दुर्गा माता मंदिर से किया। यात्रा अरिहंत हॉस्पिटल, कावा खेड़ा मेन रोड, शास्त्री नगर, नीलकंठ महादेव मंदिर, होटल सूर्य महल, मोहन पान रोड, बड़ला चौराहा, कॉलेज रोड से होते हुए राजेंद्र मार्ग स्कूल पहुंची।
प्रताप मंडल: कुम्भा सर्किल से यात्रा की शुरुआत हुई। आजाद नगर मेन रोड, एसके प्लाजा, टेक्सटाइल मार्केट, रेलवे फाटक, मुरली विलास से गुजरते हुए रैली राजेंद्र मार्ग स्कूल पहुंची।
ढोल-नगाड़ों के साथ देशभक्ति का माहौल
यात्राओं के आगे-आगे ढोल-नगाड़ों की गूंज थी, जो माहौल को और अधिक उत्साहपूर्ण बना रही थी। भाजपा जिला मीडिया संयोजक महावीर समदानी ने बताया कि रैली में जिला संयोजक सहित जनप्रतिनिधि, पार्षदगण, पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।
विभाजन विभीषिका दिवस कि आमजन के लिए प्रदर्शनी लगाई
विभाजन विभीषिका दिवस जिला संयोजक ने बताया कि 14 अगस्त को मनाए जाने वाला विभाजन विभीषिका दिवस के तहतअम्बेडकर सर्कल चौराहे से सड़क के बीचो-बीच फोटो प्रदर्शनी लगाकर आमजन के लिए प्रदर्शन किया गया प्रदर्शनी में विभाजन विभीषीका से जुड़े दृश्य प्रदर्शित किए गये विभाजन विभिषिका की याद ताजा करने के लिए प्रदर्शनी सार्वजनिक रूप से पहली बार लगाई गई 14 अगस्त को प्रदर्शनी का भाजपा कार्यकर्ताओं एवं शहर के गणमान्य नागरिक इसका अवलोकन करेंगे