आईसीएआई भीलवाड़ा में जीएसटीआर 9 और 9सी मास्टरक्लास आयोजित

Update: 2025-12-07 10:16 GMT

भीलवाड़ा । दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की भीलवाड़ा शाखा द्वारा रविवार, 7 दिसंबर 2025 को आई.सी.ए.आई. भवन, पटेल नगर, भीलवाड़ा में “जीएसटीआर 9/9सी मास्टरक्लास: हालिया बदलाव एवं स्मार्ट जीएसटी कंप्लायंस हेतु ए आई टूल्स" विषय पर एक दिवसीय सीपीई सेमिनार का सफल आयोजन किया गया। इस सेमिनार में चार्टर्ड अकाउंटेंट्स एवं कर विशेषज्ञों को जीएसटी के नवीनतम प्रावधानों एवं तकनीकी उपकरणों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

कार्यक्रम के प्रारंभ में भीलवाड़ा शाखा के अध्यक्ष सीए आलोक सोमानी ने कहा कि जीएसटीआर 9 एवं 9C वार्षिक रिटर्न एवं ऑडिट की रीढ़ हैं, जिनमें छोटी-सी त्रुटि भी बड़ी परेशानी का कारण बन सकती है। उन्होंने शाखा द्वारा समय-समय पर ऐसे तकनीकी एवं ज्ञानवर्धक कार्यक्रम आयोजित करने की प्रतिबद्धता भी दोहराई।

कार्यक्रम के प्रथम सत्र में वक्ता सीए अखिल काखानी ने “जी.एस.टी.आर 9 एवं 9सी में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रभावी उपयोग” विषय पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस प्रकार ए.आई. आधारित टूल्स के माध्यम से डेटा रिकॉन्सिलिएशन, त्रुटियों की पहचान, ऑटो-मैचिंग तथा जोखिम विश्लेषण को आसान बनाया जा सकता है। उन्होंने व्यावहारिक उदाहरणों के माध्यम से बताया कि भविष्य में कर अनुपालन पूरी तरह तकनीक-आधारित होने वाला है।

द्वितीय सत्र – जी.एस.टी.आर 9/9C में हालिया परिवर्तन हेतु अजमेर से पधारे वक्ता सीए अंकित सोमानी, अजमेर ने "जीएसटीआर 9 एवं 9सी में हालिया बदलाव" विषय पर विस्तृत व्याख्यान दिया। उन्होंने वार्षिक रिटर्न, ऑडिट रिपोर्ट, रिकॉन्सिलिएशन स्टेटमेंट, लेट फीस, पेनल्टी, नोटिस एवं विभागीय जांच से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर गहन चर्चा की। उन्होंने बताया कि करदाताओं को किन-किन बातों का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए ताकि भविष्य में किसी प्रकार की कानूनी जटिलता से बचा जा सके।

कार्यक्रम का सफल संचालन शाखा के सचिव सीए अक्षय सोडानी द्वारा किया गया। उन्होंने अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की तथा वक्ताओं का संक्षिप्त परिचय दिया। उन्होंने यह भी बताया कि डिजिटल युग में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग कर कर अनुपालन को अधिक सरल, तेज एवं त्रुटिरहित बनाया जा सकता है। कार्यक्रम में सीए कैलाश चन्द्र बाहेती, नवीन वागरेचा, अतुल सोमानी, अमित सेठ, मधु मालानी, आयुषी चेचानी, पूर्णिमा बल्दवा, दिनेश जैन, महेश डाड, महावीर गांधी, मयंक मेहरा, सुरेश अग्रवाल, सतीश सोमानी सहित 100 से अधिक संख्या में चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ने भाग लेकर अपनी शंकाओं का समाधान प्राप्त किया।

-

Similar News