सावन के पहले सोमवार को गुप्तेश्वर महादेव का किया भव्य श्रृंगार

By :  vijay
Update: 2025-07-14 07:53 GMT
सावन के पहले सोमवार को गुप्तेश्वर महादेव का किया भव्य श्रृंगार
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा। पंचमुखी मोक्षधाम में स्थित प्राचीन श्री मसानिया भैरुनाथ मठ प्रांगण में गुप्तेश्वर महादेव मंदिर में सावन माह के प्रथम सोमवार को भगवान भोलेनाथ का पंचामृत अभिषेक किया। मंदिर के अध्यक्ष रवि कुमार सोलंकी ने बताया कि पंडित अशोक व्यास सहित विद्वान पंडितो द्वारा पहले सोमवार को भगवान भोलेनाथ का अभिषेक करवाया गया है।बाबा का भव्य श्रृंगार किया गया, मंदिर परिसर को सजाया गया। पुजारी संतोष कुमार खटीक ने कहा कि बाबा मसानिया भैरुनाथ, भगवान भोलेनाथ व कालिका माताजी का विभिन्न तरह के फूलो से श्रृंगार किया गया, सावन माह के अवसर पर चिता भस्म आरती का आयोजन भी किया गया। बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News