ग्रामीण आजीविका विकास परियोजना का वार्षिक आमसभा का हुआ आयोजन

By :  vijay
Update: 2024-09-30 15:21 GMT

हमीरगढ़ (अल्लाउद्दीन मंसुरी )

राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परियोजना के अंतर्गत आज भीलवाड़ा जिले के सुवाणा ब्लॉक के हमीरगढ़ क्लस्टर में हमीरगढ़ क्लस्टर फेडरेशन की वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया जिसमे आम सभा का उद्देश्य समस्त ग्राम संगठन से जुड़ी समूह की महिलाओं को जो सीएलएफ के शेयर होल्डर है उन सभी को क्लस्टर में हुए समस्त प्रकार आय और व्यय और लाभ व हानि के साथ साथ सीएलएफ के द्वारा किए गए समस्त प्रकार के कार्यों की जानकारी दी गई ।दीप प्रज्वलन के साथ आमसभा समारोह की शुरुआत हुई जिसमे एसडीएम नेहा जी और हमीरगढ़ नगरपालिका चेयरमैन रेखा जी पूर्व सरपंच स्वरूपगंज रामप्रसाद जी और सरपंच साहब प्यारे लाल जी और ब्लॉक परियोजना प्रबंधक अमित जोशी ने दीपप्रज्वलन के साथ शुरुआत की ।। सीएलएफ की सीएम मधुलिका ने समस्त क्लस्टर की जानकारी बताई और अध्यक्ष ने स्वागत के साथ जानकारी बताई इसके बाद एसडीएम नेहा जी ने लाल ने समस्त योजनाओं से जुड़कर लाभ लेने हेतु प्रेरित किया और इसके बाद brkgb बैंक मैनेजर विकी कुमार गुप्ता ने बेकिंग के बारे में समस्त योजनाओं की जानकारी दी गई।

इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष राजीविका कार्मिक संगठन व ब्लॉक इंचार्ज #अमित जोशी ने समस्त प्रकार के जिले व ब्लॉक पर मिलने वाले राजीविका के बारे में अवगत करवाया और जिले में बने समूह की समस्त जानकारी दी इसके बाद सीएलएफ अकाउंटेंट कोशल्या कंवर ने ऑडिट रिपोर्ट पढ़कर सुनाया ।समूह की महिलाओं की बच्चियों ने देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम किया और अंत में चेयरमैन रेखा जी ने राजीविका को पंचायतों से हरसंभव मदद कर योजनाओं से जोड़कर और कृषि के कार्यों में विजिट करवाकर फायदे लेने हेतु प्रेरित किया ।मंच संचालन अमित जी ने किए कार्यक्रम में , कालू शंकर दाधीच पार्षद ,मधुसूदन पारीक लीगल एडवाइजर,एसबीआई हमीरगढ़ ,brkgb हमीरगढ़ और सीएलएफ के समस्त पधाधिकारी ,पूर्व अध्यक्ष व सभी सीएलएफ के पधाधिकारी और संचालन कर्ता और सीएलएफ के समस्त कैडर , एआरपी,एलआरपी,बैंक मित्रा,क्लस्टर कॉर्डिनेटर, डीएस ,पशु सखी ,कृषि सखी उपस्थित हुए और 13ग्राम पंचायतों की 750महिलाए उपस्थित हुई ।।

Similar News