हमीरगढ़ इको पार्क में श्राद्ध पक्ष के तहत चल रहे एक पेड़ पितरों के नाम अभियान के तहत गर्ग परिवार ज्ञनोद्वारा पूर्वजों दादा दादी कृष्ण गोपाल एवं गोविंद देवी तथा माता-पिता कृष्ण एवं अलोल देवी की समृति चार बरगद के पेड़ मय ट्री गार्ड लगाए गए इस अवसर पर गर्ग परिवारजन रतनलाल गर्ग शशि कला पूनम गर्ग सूरज सेन इको पार्क प्रभारी हरिशंकर विश्नोई योगेंद्र सिंह मथुरा लाल जाट रामसुख विश्नोई पर्यावरण प्रेमी सत्यनारायण व्यास नवरत्न सोनी एवं कहीं पर्यावरण प्रेमी महिलाएं उपस्थित थी इस अवसर पर गर्ग परिवार का पर्यावरण प्रेमियों ने हरा पीला दुपट्टा पहन कर स्वागत किया