हमीरगढ़ (अनिल डांगी)। क्षेत्र में हुई बारिश के बाद गुवारड़ी बांध पर बहती चादर का नजारा देखने के लिए स्थानीय लोगों का उत्साह उमड़ा। सुबह से ही ग्रामीण और बच्चे बांध पर जमा होकर इस प्राकृतिक दृश्य का आनंद लेते नजर आए। बच्चों की हंसी-खुशी और ग्रामीणों की उत्सुकता ने बांध का माहौल और भी जीवंत बना दिया। इस खास नजारे को देखने के लिए लोगों की भीड़ लगातार बनी रही।