90 दिन की तपस्या : बिना अन्न जल ग्रहण किए रहेंगे -शर्मा

Update: 2025-07-21 10:52 GMT

हमीरगढ़ (राजाराम वैष्णव) चित्तौड़गढ़ जिले की बॉर्डर पर गंगरार तहसील के सादी गांव में स्थित श्री निमड़ी वाले सगस जी एवं श्री नाकोड़ा भैरव धाम का स्थान है। यहां सेवा प्रमुख धनराज शर्मा 90 दिन की तपस्या में लीन हैं। तपस्या इतनी कठोर है कि वे 50 दिन बिना अन्न जल ग्रहण किए केवल देशी गाय गोमूत्र ग्रहण किए व 40 दिन बिना अन्न जल ग्रहण किए बिना नींद निकाले एक पैर पर मौन खड़े रहकर घी व खोपरे से हवन में अखंड आहुतियां लगाकर कठोर तप किया जाएगा। जानकारी के अनुसार 13 जुलाई से 11 अक्टूबर तक 90 दिन का कठोर तप किया जाएगा। सोमवार को तपस्या के 8 दिन पूरे हो गए।

Tags:    

Similar News