पार्षदों ने नगर पालिका अध्यक्ष पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप,मुख्यमन्त्री कों पत्र लिखकर की जांच की मांग

By :  vijay
Update: 2024-09-28 13:46 GMT


हमीरगढ़ (अल्लाउद्दीन मंसुरी) नगरपालिका में एक दर्जन से भी अधिक पार्षदों ने हमीरगढ़ नगरपालिका अध्यक्ष पर क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों कों बिना सुचना के गुपचुप तरीके से कराने एवं कार्यों में भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए मुख्यमन्त्री एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों कों पत्र लिखकर जांच की मांग की है।पार्षद लोकेश कुमार जाट,दुर्गालाल नायक ने बताया की कस्बे में नगर पालिका के गठन के समय एक बार 27 सितम्बर 2022 कों बोर्ड की बैठक हुई थी उसके बाद अबतक बोर्ड की मीटिंग नहीं हुई है।उन्होंने आरोप लगाया है कि अध्यक्ष ने नगर पालिका द्वारा जारी टेंडर कार्य करने थे जिनमे तेजाजी मेले में पेयजल सप्लाई कार्य प्रस्तावित राशि 1.50 लाख बताई गई है जबकी वहां केवल मात्र दों टेंकर लगाए गए बाकी दानदाताओ ने अपने स्तर पर जलापूर्ति की व्यवस्थाएं की।मेले में नाश्ता एवं भोजन पैकेट वितरण प्रस्तावित राशि 2 लाख बताई गई है जबकी भोजन व्यवस्था कस्बे के भामाशाहों द्वारा की गई थी।मेले में टेंट एवं अन्य व्यवस्थाओ की प्रस्तावित राशि2.40 लाख बताई गई है जबकी मेला स्थल पर पक्का मंच एवं तीन सेट बने हुए हैं टेंट की कोई आवश्यकता नहीं थी। मेले में लाइट एवं साउंड व्यवस्था के लिए प्रस्तावित राशि 2.40 लाख बताई गई है। प्रतिवर्ष लाइट वी डेकोरेट के साथ सभी व्यवस्थाओं पर 5 हजार रूपये की राशि ही व्यय होती रही है एवं साउंड भजन पार्टी का ही रहता है।मेले के कार्यक्रम में कुशल एवं अकुशल श्रमिक सप्लाई कार्य पर 2.40 लाख रूपये की राशि का व्यय बताया गया है जबकी मेला ग्राउंड की सफाई नरेगा कर्मियों से कराई गई थी वहीं मेला ग्राउंड सीमेन्ट का बना हुआ है। कार्यक्रम में डेकोरेशन एवं लाइट का खर्च 2.40 लाख बताया गया है लेकिन पूर्व निर्धारित की गई टेंट एवं लाइट व साउंड की टेंडर सूची जारी हों गई थी लेकिन भ्रष्टाचार से राशि हड़पने के उद्देश्य से अलग-अलग तीन निविदा में बांटा गया है।कार्यक्रम में फोटोग्राफी एवं एलइडी वॉल लगाने का व्यय 1 लाख 90 हजार रुपए बताई गई है वहीं तेजाजी मेला ग्राउंड का क्षेत्रफल मात्र 100 से 150 मीटर का ही है। इसमें एलइडी लगाने की कोई जरूरत नहीं थी लेकिन फिर भी भ्रष्टाचार से राशि अड़पने के कारण दो एलईडी वॉल लगाई गई। मेले में पोस्टर बैनर फ्लेक्स कार्य प्रस्तावित राशि 1 लाख 50 हजार रुपए बताई गई है वहीं कार्यक्रम में केवल तीन पोस्टर पालिका अध्यक्ष एवं उन्ही की पार्टी के पार्षदों के पोस्टर लगाए गए जिसका अनुमानित खर्च लगभग 10 हजार रूपये आता है।मेले में अतिथि सम्मान 1 लाख 50 हजार रुपए बताया गया है जबकि मेले में अतिथियों के सम्मान के नाम पर केवल दुपट्टे भेंट किए गए जो की बाजार में 10 से 20 रूपये में सहजता से मिल जाते हैं एवं 10 शॉल एवं मालाये लाई गई जिसपर लगभग 2 से 3 हजार रुपए खर्च आता है।साथ ही आरोप लगाया है की चामुंडा माता मंदिर के पास तीन माह पहले बनाया हुआ रोड पहली बारिश में ही पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया वहीं नाले में घटिया सामग्री के उपयोग से नाला टूटने की कगार पर है।वार्ड पार्षद लोकेश कुमार जाट,दुर्गालाल नायक,पिंकी रेगर,किशन आचार्य,रतनीदेवी खटीक,अनु भंवरिया,ममता विजयवर्गीय,कालू शंकर दाधीच,उर्मिला चौरसिया,पिंटू माली,राजकमल भाम्भी,रामेश्वर लाल बेरवा आदि ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ,जिला कलेक्टर नामित मेहता,सहाड़ा विधायक लादू लाल पिपलिया,सांसद दामोदर अग्रवाल,जयपुर आईजी व शासन सचिव आदि कों पत्र लिखकर उक्त मामले पर संज्ञान लेते हुए जांच कमेटी बनाकर जांच करवाने की मांग की है। इस सम्बन्ध में नगरपालिका अध्यक्ष रेखा परिहार ने बताया की ये अनुमानित राशि है इसका अभी तक कोई बिल पास नहीं हुआ है l जितना खर्चा हुआ है या हुआ होगा उतना ही बिल पास होगा l वही अधिशाषी अधिकारी से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन संपर्क नहीं हो पाया l

Similar News