हिन्दुस्तान जिंक ने कल्याणपुरा को दी नई सौगात

Update: 2025-08-19 11:30 GMT

भीलवाड़ा (हलचल)। हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड ने अपने सीएसआर कार्यक्रम ‘समाधान’ के तहत कल्याणपुरा गाँव में 650 मीटर सीसी रोड और उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रार्थना शेड का निर्माण कर लोकार्पित किया। इस मौके पर शाहपुरा विधायक डॉ. लालाराम बैरवा ने कहा कि उद्योग और समुदाय के साथ आने से ही वास्तविक विकास संभव है। उन्होंने हिन्दुस्तान जिंक के प्रयासों को अनुकरणीय बताते हुए कहा कि इससे बच्चों को बेहतर शिक्षा माहौल और ग्रामीणों को बेहतर कनेक्टिविटी का लाभ मिलेगा।

कार्यक्रम में रामपुरा आगुचा माइन क्लस्टर आईबीयू सीईओ राम मुरारी, मजदूर संघ महासचिव महेंद्र सिंह चौहान, शिक्षा विभाग के अधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

राम मुरारी ने कहा कि हिन्दुस्तान जिंक शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता और आजीविका सुधार के लिए सतत कार्य कर रही है। हाल ही में आगुचा क्षेत्र में 7 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का शुभारंभ किया गया, जिनमें स्कूल भवन, सड़कों, पुलिया और कम्युनिटी हॉल का निर्माण शामिल है।

हिन्दुस्तान जिंक की पहल का उद्देश्य आत्मनिर्भर और सस्टेनेबल समुदाय का निर्माण करना है, जिससे आने वाली पीढ़ियों को समावेशी विकास का लाभ मिल सके।

Tags:    

Similar News