स्कूलों में छुट्टियां सुबह से रिमझिम बारिश बीती रात तेज हुई थी बरखा

Update: 2024-08-16 02:56 GMT

 भीलवाड़ा(हलचल)आज सुबह से रिमझिम बारिश का दौर शुरू हुआ जो रुक-रुक कर लगातार जारी है। आज सुबह से बादल छाए छाए रहे और मौसम काफी सुहावना  हो चला हे। भारी बारिश की चेतावनी के बाद स्कूलों में छुट्टी के दी गई, वही बीती रात भीलवाड़ा में अच्छी बारिश हुई हैं।

भीलवाड़ा में लंबे इंतजार के बाद 15 अगस्त को अच्छी बारिश हुई है सुबह से मौसम सुहाना हो चला था बूंदाबांदी के बीच स्वतंत्रता दिवस मनाया गया दिनभर रिमझिम रिमझिम पानी बरसा और रात को तो झमाझम बारिश हुई है इसे देखते हुए जिला कलेक्टर ने स्कूलों में आज की छुट्टी की घोषणा कर दी सुबह से हल्की बूंदाबांदी का दौर बना हुआ है और आसमान पर घने बादल छाये हुए है।

रात में बारिश के कारण कई जगह चल पर आज की स्थिति बन गई सड़कों पर पानी भरा हुआ है और आना-जाना में लोगों को दिक्कत हो रही है।

Similar News