ग्राम साथीनो को निकाला तो 23 अप्रैल को विरोध प्रदर्शन, सांसद को दिया ज्ञापन

Update: 2025-04-13 12:37 GMT
ग्राम साथीनो को निकाला तो 23 अप्रैल को विरोध प्रदर्शन, सांसद को दिया ज्ञापन
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा हलचल 

भारतीय मजदूर संघ के वरिष्ठ व प्रदेश विधिक सलाहकार प्रभाष चौधरी के नेतृत्व में आज ग्राम साथीन कर्मचारी संघ के द्वारा श्री दामोदर अग्रवाल सांसद भीलवाड़ा को ज्ञापन दिया गया।भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री हरीश सुवालका ने बताया कि भीलवाड़ा जिले में कई ग्राम पंचायतें जो नगर निगम व नगर परिषद नगर पालिका के परीसीमन में समायोजित की जा रही है । वहां पर पद स्थापित ग्राम साथीन बहनों को सेवा से निकाला जा रहा है। केंद्र व राज्य सरकार की कई ऐसी योजनाएं हैं जो पूर्व में भी चल रही थी और आगे भी चलते रहेगी, जो कार्य ग्राम साथिन बहनों द्वारा किया जा रहा है। ग्राम साथीन कर्मचारी संघ की जिला महामंत्री माया प्रजापत ने मांग की है कि जिस ग्राम पंचायत में अभी पद स्थापित ग्राम साथीन है उनको सेवा पृथक नहीं कर उसी स्थान पर सरकार की योजनाओं के कार्य हेतु समायोजित किया जाए। अगर ऐसा नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा। जिले की सभी तहसीलों की मुख्य बहनों द्वारा बैठक में तय किया गया कि 23 अप्रैल को जिला मुख्यालय पर जिले की समस्त बहने एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन करके जिला कलेक्टर  को   उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी, एवं बाल विकास मंत्री राजस्थान सरकार के नाम ज्ञापन भेजा जाएगा

इस दौरान माया प्रजापत, रेखा टेलर, मीना जाट, भंवर कवर, मीना लुहार, पप्पू कवर, अणछी रैगर,ज्योति, माया शर्मा, कौशल्या शर्मा, रेखा कवर, शारदा शर्मा, निरमा जीनगर,शांता बुनकर सहित कई बहने उपस्थित थी।


Similar News