सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रवीण तोगड़िया सोमवार दोपहर को सवाईपुर पहुंचे, जहां बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत किया गया, इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि गांवों में प्रत्येक शनिवार व मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ करना, मोबाइल को चार्जिंग करेंगे तभी बात होगी, चार्जिंग खत्म होने पर बात नहीं होगी, जब हम भोजन करेंगे तो उससे शरीर का चार्जिंग होता है और नहीं खायेंगे तो चार्जिंग बंद हो जाएगा । जीवन की ऊर्जा अन्न से मिलती हैं अन्न को ऊर्जा सूर्य से और सूर्य को ऊर्जा भगवान से मिलती है, हमें भगवान की ऊर्जा सही मिलेगी तभी हमारा कल्याण होगा । राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष अनिल साहू ने बताया की सोमवार को बिजोलिया जाते समय राष्ट्रीय बजरंग दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया दोपहर 2 बजे सवाईपुर पहुंचे, इस दौरान डॉ. तोगड़िया ने एक निजी होटल का भी उद्घाटन किया, इसके बाद सवाईपुर में गोपाल लाल तेली के मकान पर भी पहुंचे । यहां से मुख्य बस स्टैंड होते हुए तेजाजी चौक सहित अन्य मार्गो से होते हुए घीसा लाल तेली के मकान पहुंचे, जहां भोजन किया तथा इसके बाद सभा को संबोधित किया, इस दौरान बड़ी संख्या में महिला पुरुष मौजूद रहे, सभा को संबोधित करने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. तोगड़िया का बजरंग दल सहित अन्य संगठनों ने माला, दुपट्टा व साफा पहनाकर स्वागत किया, वही इस दौरान तलवार भी भेंट की । विश्राम करने के बाद डॉ. तोगड़िया ने बिजोलिया के लिए प्रस्थान किया । प्रभुलाल साहू ने बताया कि इस पूर्व सोमवार प्रातः 10:15 बजे बड़े चारभुजा नाथ मंदिर से हरि बोल प्रभात फेरी प्रारंभ हुई, जो ब्राह्मणों के मंदिर, गाडरी मोहल्ला, विद्युत ग्रीड़, मुख्य बस स्टैंड, सब्जी मंडी, कुम्हार मौहल्ला होते हुए पांडाल में पहुंची, हरि बोल प्रभात फेरी से गांव का वातावरण भक्तिमय हो गया, हर तरफ हरि बोल के जयकारें गुज उठे, आसपास के 121 गांवों की हरि बोल प्रभात फेरी की मंडलियां शामिल हुई । इस दौरान चंद्र सिंह,घनश्याम जोशी,प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रजापति, पूर्व मंडल अध्यक्ष कैलाश चंद्र तिवारी, बड़लियास पंचायत समिति सदस्य दिलीप सिंह, पूर्व सरपंच अमरचंद गाडरी, पूर्व सरपंच नवरतन शर्मा, भाजपा युवा नेता भरत सिंह पडासोली, हिन्दू युवा वाहिनी जिला अध्यक्ष देवराज जाट, पूर्व पंचायत समिति सदस्य राजेश श्रोत्रिय, शांतिलाल आचार्य, भैरू शर्मा बड़ला, जगदीश लोहार, पन्नजी जैन, दीपक जैन, मुकेश श्रोत्रिय, जगदीश वैष्णव, राकेश जाट, विष्णु जाट आदि कई मौजूद रहे ।।
ढ़ेलाणा चौराया पर भी किया स्वागत
अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया सवाईपुर जाते समय दोपहर 1:15 बजे ढ़ेलाणा चौराहे पर भी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने साफा पहनाकर स्वागत किया । इस दौरान नंदराम दास वैष्णव, सुखा जाट, शान्ति लाल वैष्णव, सांवरमल वैष्णव, राहुल जाट, मनीष जाट, संजय जाट आदि कई मौजूद रहे ।।