श्री कुंज में श्री कृष्ण की बाल लीलाओं ने मोहा श्रद्धालुओं का मन, सांवरिया सेठ ने भरा छप्पन करोड़ का मायरा
भीलवाड़ा । ग्रीन पार्क स्थित 'श्री कुंज' में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के दौरान सोमवार को भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। कान्हा के जयकारों से पंडाल गुंजायमान हो उठा। कथा व्यास निंबार्क आश्रम (वृंदावन) के महंत मोहनशरण शास्त्री के सानिध्य में भगवान श्री कृष्ण की सजीव झांकी सजाई गई और कृष्ण बने बालक का माता बहनों ने पूजन।किया। इस दौरान कृष्ण भजनों पर भक्त भाव-विभोर होकर झूम उठे।
आयोजन प्रमुख शंभूदयाल सोनी व प्रहलाद सोनी ने बताया कि कथा के दौरान छप्पन भोग की झांकी भी सजाई गई और महा आरती के बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। कथा में निंबार्क संप्रदाय की प्रधान पीठ सलेमाबाद से महंत राधा मोहन शरण, हरीशेवा धाम महंत हंसराम उदासीन, सांगानेर के महंत गोपाल दास, पंचमुखी हनुमान मंदिर के महंत परमेश्वर दास, महंत बृजमोहन दास, महंत रामदास रामायणी, महंत बलराम दास, संत कृष्णानंद, संत सच्चिदानंद, संत शिवदास, निंबार्क सेवा समिति से राधेश्याम सोमानी, जगदीश राठी, राकेश पारीक, लघु उद्योग भारती से रविंद्र जाजू, ओमप्रकाश नुवाल ,सत्येंद्र बिरला, स्वर्णकार समाज नगर अध्यक्ष जसवंत सोनीसहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे। स्वर्णकार समाज के पदाधिकारियों ने संत श्री का तलवार भेंट कर अभिनंदन किया। व्यास पीठ का पूजन श्याम सुंदर, अक्षत सोनी व अन्य अतिथियों द्वारा किया गया। मंच संचालन हंसा व्यास ने किया। व्यवस्थाओं में सोम शर्मा का विशेष योगदान रहा।