वृत स्तरीय खेलकूद क्रीडा साहित्यिक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का उद्घाटन

Update: 2024-09-18 13:11 GMT

भगवानपुरा (कैलाश शर्मा) प्रत्येक खिलाड़ी को चाहिए कि वह खेल को खेल की भावना से खेलेl वही निर्णायको को चाहिए कि वे अपना निर्णय निष्पक्ष व निर्भीक होकर करें, किसी के दबाव में उचित एवं सही नहीं होता है l छोटे बच्चे कच्ची मिट्टी के समान होते हैं और उन्हें शिक्षक ही सही रूप दे सकते हैं अतः बच्चों के संपूर्ण विकास में शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका है 68वीं वृत स्तरीय खेलकूद क्रीडा साहित्यिक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में अध्यक्षता करते हुए राजकीय प्राथमिक विद्यालय लिरडिया मे सरपंच देवा लाल जाट ने व्यक्त किएl 

कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम मां सरस्वती के दीप प्रज्ज्वलन कर की गईl मंचासीन सभी अतिथियों का सर्वप्रथम प्रधानाचार्य एवं पीईईओ बालमुकुंद सुखवाल ने सभी का स्वागत करते हुए तीन दिवसीय प्रतियोगिता की जानकारी दी l विद्यालय की बालिकाओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम से समारोह मे समा बांध दी l समारोह में मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि सुरज भड़ाणा ने कहा की हार से खिलाड़ी को हताश नहीं होना चाहिए बल्कि खेलने में जो कमी रही उससे प्रेरणा लेकर आगे की तैयारी करनी चाहिए साथ ही जीतने वाले को भी अति उत्साहित नहीं होना चाहिए बल्कि और अच्छा करने का प्रयास करना चाहिए l

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष भैरूलाल गाडरी ने बालक बालिकाओं को अनुशासन में रहने की हिदायत देते हुए खेल को खेल की भावना से खेलने की अपील की, विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रथम अशोक कुमार मीणा ने विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए तीन दिवसीय प्रतियोगिता के नियमों के बारे में जानकारी दी व कहा कि बालक बालिकाएं निष्पक्ष होकर अपनी प्रतियोगिता का प्रदर्शन करें एवं निर्णायकों के निर्णय को सर्वोपरि मानते हुए दिए गए निर्णय पर विश्वास करें l

कार्यक्रम मे विधायक प्रतिनिधि सूरज भड़ाणा व सरपंच देवा लाल जाट, पीईईओ बालमुकुंद सुखवाल नें प्रतियोगिता का ध्वजारोहण किया विशिष्ट अतिथि भड़ाणा ने खिलाड़ियों को शपथ दिलाते हुए प्रतियोगिता के शुभारंभ की घोषणा की इस अवसर पर भाजपा महामंत्री लालचंद सेन, भेरूलाल तड़बा, विधायक के निजी सहायक सांवर भील, विधायक के आईटी सेल संयोजक सूरज राव, मांडल ब्लॉक के पीईईओ विनीत शर्मा, भगवान सिंह राठौड़ , लोकेश आसोपा, राजेंद्र सिंह गहलोत, इंद्रपाल सिंह समेत कई उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन सियाराम विजयवर्गीय एवं रोशन लाल टेलर ने कियाl गंगा सिंह राठौड़ ने तीन दिवसीय प्रतियोगिताओं की व्यवस्थाओं की जानकारी दी l उद्घाटन मैच कबड्डी छात्र वर्ग मे धुँवाला वर्सेज भगवानपुरा के बीच खेला गया जिसमें धुँवाला टीम विजयी रही l अंत में आयोजक विद्यालय की प्रधानाध्यपिका पंकज कंवर राठौड़ ने सभी का आभार प्रकट किया l

Similar News