रामस्नेही चिकित्सालय में अत्याधुनिक मशीनो का लोकार्पण

By :  vijay
Update: 2025-04-05 09:46 GMT
रामस्नेही चिकित्सालय में अत्याधुनिक मशीनो का लोकार्पण
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा- स्थानीय रामस्नेही चिकित्सालय मे अत्याधुनिक मशीनो का लोकार्पण अन्तरराष्ट्रीय रामस्नेही सम्प्रदाय के वर्तमान पीठाधीश्वर जगद्गुरू स्वामी रामदयाल महाराज द्वारा

किया गया। चिकित्सालय के चिकित्सा प्रभारी सतीश भदादा ने बताया कि चिकित्सालय के नैत्र रोग विभाग में अत्याधुनिक ओसीटी मशीन का लोकार्पण तथा ऑपरेशन थियेटर में अत्याधुनिक आईआईटीवी मशीन का लोकार्पण रामनिवास धाम ट्रस्ट के पीठ पीठाधीश्वर जगद्गुरू 1008 स्वामी  रामदयाल महाराज द्वारा स्वामी1008 रामचरण   महाराज के स्वरूप पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर तथा नई मशीनो पर राम लिखकर के किया गया। चिकित्सालय के नैत्र विभाग के प्रभारी  सुरेश   कोगटा ने बताया कि यह रेवो   OCT जो कि एक ऑप्टिकल कोहेरेंस टोमोग्राफी मशीन है जो ऑक्टा (अक्टूबर एंजियोग्राफी)के साथ आती है जो रेटिना में रक्त वाहिकाओ की छवियां बनाने एवं फंडस फोटोग्राफी के जरिये रेटिना की तस्वीरे लेने मेे मदद करती है। रेटिना और ऑप्टिकल तंत्रिका की सटीक  3डी छवियां के जरिये आंखो की बिमारियो (मोतियाबिंद, ग्लूकोमा और रेटिना से जुड़ी बिमारिया) का त्वरित पता चल जाता है। जिससे मरीजो को समय की बचत होती है। अत्याधुनिक आईआईटीवी मशीन से डाॅक्टर्स को ऑपरेशन करने में आसानी होगी। इस अवसर पर  रामनिवास धाम ट्रस्ट के संत, रामस्नेही चिकित्सालय के डाॅक्टर्स एवं समिति सदस्य, स्टाफ व भक्तजन उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News