हरे वृक्षों की अंधाधुंध कटाई जारी, पुलिस ने गीली लकड़ियों से भरा ट्रैक्टर पकड़ा
By : vijay
Update: 2025-01-10 16:57 GMT
पारोली। एक तरफ जहां राज्य सरकार एक पेड़ मां के नाम लगाकर लगाने को लेकर लोगों को प्रेरित कर रही है वहीं लाखों रुपए खर्च कर रही है तो दूसरी और पारोली उपतहसील क्षेत्र में क्षैत्र में इन दिनो हरे पेड़ों की अंधाधुंध कटाई धड़ल्ले से जारी है।
क्षेत्र के रासेड,बोरड़ा,सांखड़ा,कोठाज, दांतड़ा, छापरेल ,ओर कांटी में प्रतिबंधित हरे वृक्ष जिसमें नीम ,खेजड़ी एवं अन्य पेड़ो की इन दिनो कटाई बेधड़क जारी है।
ग्रामीणों ने हरे वृक्षों की कटाई की रोकथाम को लेकर पुलिस, प्रशासन व वन विभाग को सूचना दी।
सूचना पर शुक्रवार शाम को सांखड़ा के पास से गीली नीम एवं अन्य हरे पेड़ों की लकड़ियों से भरे ट्रेक्टर को एएसआई गोपाल सिंह, कांस्टेबल प्रवीण ने पकड़ा है।