पौधे अधिक लगाने का लक्ष्य थोपने के बजाय जीवित रखने पर दिया जोर

By :  vijay
Update: 2025-07-06 07:22 GMT
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा |हरियालो राजस्थान-2 अभियान के तहत सरकारी विभागों व विद्यालयों पर पौधारोपण का अत्यधिक बड़ा लक्ष्य थोपने के मामले में पीपुल फॉर एनीमल्स के प्रदेश प्रभारी बाबूलाल जाजू ने अधिक पौधे लगाने के लक्ष्य के बजाय पौधों को जीवित रखने पर जोर देने की बात कही है। 

जाजू ने कहा कि विद्यालयों में हर विद्यार्थी को 10 पौधे देने और प्रत्येक शिक्षक व सहायक कर्मचारी को 15 पौधे लगाने का लक्ष्य बहुत बड़ा और व्यवहारिक प्रतीत नहीं होता है क्योंकि पौधे लगाने के लिए एक निश्चित मात्रा में दूरी व पौधे को जीवित रखने के लिए कम से कम 2 x 2 फीट का गड्डा खोदना होता है, जिसमें मिट्टी बदलाव, स्वाद, पानी, जिराई, गुड़ाई और सुरक्षा की भी जरुरत होती है जो छात्रों द्वारा किया जाना संभव नहीं है। इतने बड़े पैमाने पर पौधे लगाने के लिए विद्यालयों में जगह नहीं है एवं उनकी सुरक्षा के लिए फेन्सिंग, ट्री गार्ड इत्यादि सुविधाएं भी नहीं है तथा अनेक विद्यालयों में बाउण्ड्रीयां भी क्षतिग्रस्त है। जाजू ने आगे कहा कि नरेगा कर्मियों के भरोसे पौधे पल्लवित नहीं हो सकते हैं। जाजू ने पौधारोपण के लक्ष्य को कम करने, अधिकतम पौधे जीवित रहना सुनिष्टिचत करने, पौधारोपण में रुचि रखकर पौधों को पल्लवित करने वाले शिक्षकों को पुरस्कृत करने एवं पौधारोपण के प्रति लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही करने की जिला प्रशासन से अपील की है।

Similar News