उद्योगों से बाहर भी पर्यावरण संरक्षण के लिए काम करने की महत्ती आवश्यकता

Update: 2025-03-19 17:30 GMT
उद्योगों से बाहर भी पर्यावरण संरक्षण के लिए काम करने की महत्ती आवश्यकता
  • whatsapp icon

भीलवाडा  । भीलवाडा के उद्योग पर्यावरण संरक्षण के लिए अच्छा काम कर रहे है। लेकिन अपने उद्योगों से बाहर भी पर्यावरण संरक्षण के लिए काम करने की महत्ती आवश्यकता है। जिला प्रशासन ने सभी विभागों में सिंगल यूज्ड प्लास्टिक का उपयोग बंद करने का कार्य हाथ में लिया है। उद्योगों से भी इस कार्य में पूर्ण सहयोग की अपेक्षा है। पौधारोपण औद्योगिक एवं माइनिंग क्षेत्रों में एक अभियान के रूप में चलाये। केवल पौधारोपण करके एवं उनके आंकडों को प्रदर्शित करके संतुष्ठ होकर नही रहे, पौधों का पूर्ण संरक्षण करे। आपका यह संरक्षण एवं योगदान आने वाली पीढ़ी के लिए वरदान साबित होगा। यह बात जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधु ने बुधवार सायं मेवाड़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री की ओर से आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहाकि जिला प्रशासन ने युवा पीढ़ी में उद्यमिता बढाने के लिए प्रस्ताव मांगे है, कई प्रस्ताव आये है, आप वरिष्ठ उद्यमियों से अपेक्षा है कि इन प्रस्तावों पर जिला प्रशासन के साथ बैठ कर विचार करे एवं युवा पीढी का मार्गदर्शन करे। आप जैसे वरिष्ठ उद्यमियों का मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद युवा पीढ़ी के लिए बहुत बडा प्रोत्साहन होगा।

भीलवाडा जिले में विशेषरुप से औद्योगिक क्षेत्रों में कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने, औद्योगिक शांति का माहौल विकसित करने में जिला प्रशासन पूरा प्रयासरत है एवं पूर्ण प्रयास है कि अवांछनीय घटनाएं भविष्य में न हो। हमीरगढ रोड़ पर डेडीकेटेड पुलिस थाना के लिए जिला प्रशासन पूर्ण प्रयास करेगा।

कार्यक्रम के प्रारम्भ में चैम्बर के अध्यक्ष डी पी मंगल ने जिला कलक्टर का मेवाडी पगडी पहनाकर स्वागत किया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ आर सी लोढा ने जिला कलक्टर विस्तृत परिचय दिया, चैम्बर भूमिका के बारे में बताया। मानद महासचिव आर के जैन ने विभिन्न औद्योगिक समस्याओं के बारे में अवगत कराया। एस पी नाथानी, डॉ एस एन मोदानी, डॉ पी एम बेसवाल, जे सी लढ्ढा, अनिल मानसिंहका, जे के बागडोदिया, अनुराग सोनी, टी सी छाबड़ा, आर पी अग्रवाल, वई डी तिवाड़ी, पवन गुप्ता, वरुण लढ्ढा, अभय गौतम, योगेश लढ्ढा एवं विभिन्न एसोसिएशन के प्रतिनिधियों, बैंकर्स, मूक बधिर स्कूल, स्विफ्ट कॉलेज के प्रतिनिधियों ने माल्यार्पण कर जिला कलेक्टर का स्वागत किया

Tags:    

Similar News