आकोला (रमेश चंद्र डाड)भारत विकास परिषद शाखा भोजरास द्वारा आज 65 जर्सियां जरूरतमंद बच्चों, बुजुर्ग सहित चार आंगनबाड़ी केंद्र(आंगनबाड़ी केंद्र भोजरास1, आंगनबाड़ी केंद्र लक्ष्मणपुरा, आंगनबाड़ी केंद्र आपलियास, आंगनबाड़ी केंद्र भगवानपुरा )के जरूरतमंद नन्हे मुन्ने बच्चों को तिलक लगाकर, बिस्कुट पैकेट देकर जर्सी वितरण की गई। आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों के चेहरे खुशी से झूम उठे। इस खुशी को परिषद के माध्यम से साकार करने वाले (रणजीत गोरा, सोलिन राय, भंवर लाल शर्मा, कन्हैया लाल गुर्जर) आदि भामाशाहों का सहयोग प्राप्त हुआ। भोजरास शाखा परिवार की ओर से उन सभी भामाशाहों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस सत्र में अभी तक शाखा द्वारा 191 जर्सीया वितरण की गई। इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष भंवरलाल टेलर, शाखा सेवा प्रमुख अशोक अजमेरा, शाखा पूर्व अध्यक्ष लादूराम जाट, पूरणमल मानावत, आदि परिषद सदस्य, रघुनाथ चौहान, गोकुल गुर्जर, गजानंद शर्मा, घासी गुर्जर आदि ग्रामीण जन व परिषद मातृशक्ति रेखा देवी अजमेरा, कैलाश देवी टेलर, सुमित्रा जाट, ऋषि राज , विमला शर्मा व आंगनबाड़ी सहायिकाएं उपस्थिति रही। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा सभी परिषद सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।