भीलवाड़ा | आज 4:00 बजे नेता प्रतिपक्ष धर्मेंद्र पारीक के नेतृत्व व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सानिध्य में आम जन व कांग्रेस कार्यकर्ता 100 फीट रोड पर इकट्ठे हुए यह अवसर था कि इस रोड पर अमृत 2 योजना से सीवरेज की लाइन डाली गई लेकिन 8 माह बीत जाने के बावजूद भी ट्रेंच को सही तरीके से भरा नहीं गया डामरीकरण का कार्य नहीं किया गया जिससे पूरी रोड पर खड़े होने से आम नागरिकों को तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है गाड़ियां टूट रही है आने जाने वालों के एक्सीडेंट हो रहे हैं सबसे बड़ी समस्या माता बहनों को स्लिप डिस्क की होती जा रही है इसके विरोध स्वरूप भैंस के आगे बीन बजाई व टूटी सड़क के ऊपर नारे लगाकर के प्रदर्शन किया
प्रदर्शन में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अमृत 2 योजना के कार्य में सुधार के लिए 7 मसाल जुलूस और बराबर प्रदर्शन करने के बावजूद भी कार्यप्रणाली में सुधार नहीं आया है ठेकेदार द्वारा मनमाने तरीके से कार्य किया जा रहा है भीलवाड़ा शहर की जनता परेशान हो रही है तकलीफ जल रही है लेकिन किसी अधिकारी जनप्रतिनिधि को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है कांग्रेस इस दिशा में लगातार आंदोलन की ओर आगे बढ़ेगी
प्रदर्शन को संबोधित करते हुए मनोज पालीवाल ने कहा कि अमृत 2 योजना 194 करोड़ की है उसमें 120 करोड़ का कार्य पूर्ण होकर 100 करोड़ का भुगतान संविदाकार को किया जा चुका है लेकिन व्यवस्थाएं सुधारने के नाम पर सड़कके सही होने के नाम पर कुछ भी कार्य नहीं हो रहा है भीलवाड़ा की जनता तकलीफ जेल रही है स्थानीय विधायक महोदय बड़े-बड़े दावे करते हैं कि शहर की समस्या का समाधान किया जा रहा है क्या अमृत 2 का घोटाला उन्हें दिखाई नहीं दे रहा है क्या प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से कहीं वहकिसी इस कार्य में शामिल तो नहीं यह बहुत बड़ा तकलीफ का विषय है जन प्रतिनिधि अधिकारी ठेकेदार के आगे मौन
हो गए हैं और जनता दुख तकलीफों के सागर में डूबती जा रही है कांग्रेस उनके साथ खड़ी है आंदोलन को उग्र करेंगे और शीघ्र न्याय दिलाएंगे
प्रदर्शन करने वालों में सुनील दत्त शर्मा उमेश पुरबिया शंकर लाल गाडरी जमना लाल भडाणा हस्ती सुखवाल अविनाश पुरोहितकैलाश जांगिड़ बर्दी चंद प्रजापत गीतू गुर्जर रामलाल शर्मा सत्यनारायण कुमावत पिंटू वैष्णव सुरेश मीणा सुनील मुरारी नारायण कुमावत हैप्पी अमित पालीवाल आशीष पंकज राकेश पालीवाल शशिकांत व्यास कैलाश शर्मा अविनाश पुरोहित कृष्ण कुमार जी व्यास हिमांशु उपाध्याय रोहित मनीष जोशी अनिल उपाध्याय लोकेश कुमावत शाहिद क्षेत्रवासी जन आक्रोश के रूप में उपस्थित थे
