बरुन्दनी के विद्यार्थियों ने किया मेवाड़ विश्वविद्यालय में शैक्षिक भ्रमण

Update: 2026-01-15 14:10 GMT


आकोला (रमेश चन्द डाड)

व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत राउमावि बरुंदनी के प्रधानाचार्य बाबूलाल बैरवा के निर्देशन में 96 विद्यार्थियों ने मेवाड़ विश्वविद्यालय,गंगरार का शैक्षिक भ्रमण किया। इस भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को व्यावसायिक पाठ्यक्रमों एवं रोजगारोन्मुखी शिक्षा की प्रत्यक्ष जानकारी प्रदान करना रहा।

व्यावसायिक शिक्षा प्रभारी व्याख्याता मुनेश कुमार मीना ने बताया कि शैक्षिक भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों,प्रयोगशालाओं,पुस्तकालय,स्मार्ट कक्षाओं एवं प्रशिक्षण केंद्रों का अवलोकन किया। विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों द्वारा विद्यार्थियों को व्यावसायिक शिक्षा के महत्व, केरियर विकल्पों तथा भविष्य की संभावनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

इस अवसर पर व्याख्याता रिंकू कुमारी शक्तावत,वोकेशनल ट्रेनर प्रकाश धाकड़ एवं राजकुमार डोलिया भी उपस्थित रहे,जिन्होंने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया।

Similar News