जनहित की जीत वार्ड नंबर 19 में झुके हुए बिजली के खंभे की समस्या का हुआ समाधान
भीलवाड़ा (हलचल)। आजाद नगर, वार्ड नंबर 19 में लंबे समय से हादसे को न्योता दे रहे झुके हुए बिजली के खंभे की समस्या का अंततः समाधान हो गया है। प्रताप मंडल के पदाधिकारियों की सक्रियता और मीडिया के हस्तक्षेप के बाद बिजली विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पुराने पोल को हटाकर नया बिजली का खंभा रोपित कर दिया है।
लंबे समय से बना था खतरा:
वार्ड वासियों के अनुसार, यह खंभा काफी समय से खतरनाक स्थिति में झुका हुआ था, जिससे राहगीरों और आसपास के घरों पर हमेशा अनहोनी का खतरा मंडराता रहता था। बस्ती के लोग डर के साये में जी रहे थे।
टीम की सजगता का मिला परिणाम:
समस्या की जानकारी मिलते ही प्रताप मंडल अध्यक्ष नागेंद्र सिंह राव के मार्गदर्शन में टीम ने इसे प्राथमिकता दी। मंडल महामंत्री भगवती लाल गुर्जर, सदस्य कुलदीप गुर्जर, दिनेश सेन एवं हरि गुर्जर ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और इस आवाज को बुलंद किया। टीम की सक्रियता का ही परिणाम रहा कि विभाग ने तुरंत नया पोल लगा दिया।
वार्ड वासियों ने जताया आभार:
समाधान होने पर वार्ड के वरिष्ठ नागरिकों और निवासियों ने राहत की सांस ली है। बस्ती वासियों ने मंडल अध्यक्ष और उनकी पूरी कार्यकारिणी सहित बिजली विभाग का आभार प्रकट करते हुए कहा कि सजग नेतृत्व के कारण ही इस गंभीर समस्या का समाधान संभव हो सका है।
जनसमस्याओं और समाधान से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें भीलवाड़ा हलचल के साथ।
