जिला क्षय रोग अधिकारी ने एड्स एवं टीबी के प्रति फैलाया जागरूकता संदेश

Update: 2026-01-15 14:00 GMT

भीलवाड़ा| कोटा रोड अहिंसा सर्किल के पास नई दिशाए सेवा संस्थान नशा मुक्ति एवेम मानसिक हॉस्पिटल में आज जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. प्रदीप  कटारिया एवेम DAPCU- DPO CMHO BHILWARA हर लाल मीना और IPES NEHRU VIHAR BHILWARA से मुस्कान लुधानी ( प्रोग्राम मेनेजर ), रेखा सेन ( काउंसलर ), राम कन्या कोली ( ORW ) द्वारा नशे से पीडित लाभार्थियों को एड्स एवेम टीबी से होने वाली बीमारियों के बारे में जागरूक किया और उनका सैंपल ले कर सब लाभार्थियों को चेक किया |

साथ ही उन्होंने संस्था विजिट कर संस्था के कार्यो की सराहना की और बताया की संस्था पिछले 17 वर्षो से समाज में हजारो लोगो को नशे से दूर कर के सराहनीय कार्य किया है |

आये हुए अथिति का स्वागत संस्था अध्यक्ष राधेश्याम सोनी एवेम डायरेक्टर नरेन्द्र सोनी जी और संस्था स्टाफ दीपक सोनी , जय प्रकाश, आशीष , मनीषा ,सुमित , राहुल , राकेश , राजेश , मनोज की उपस्थिति में हुआ |

Similar News