निगम चालकों का वेतन और ईएसआई-पीएफ मामले में टोप मेन चौचर पर रोष, कार्य बहिष्कार की चेतावनी
भीलवाड़ा (प्रहलाद तेली)। राजस्थान परिवहन निगम भीलवाड़ा के मुख्य प्रबंधक को चालकों द्वारा ज्ञापन सौंपा गया है। चालकों का आरोप है कि नई कंपनी फर्म टोप मेन चौचर मेनेजमेंट सर्विस प्रा. लिमिटेड, जिसे लगभग 4-5 महीने पहले टेंडर पर नियुक्त किया गया, अपने अनुबंधित चालकों को नियमानुसार वेतन और ईएसआई-पीएफ राशि पूरी तरह से नहीं दे रही है।
चालकों के अनुसार, कंपनी ने हर चालक के वेतन से पीएफ और ईएसआई की राशि काटी, लेकिन इसे निगम या चालकों के खाते में जमा नहीं करवाया। इसके अलावा, सुरक्षा के नाम पर हर महीने चालकों के वेतन से 3 से 5 हजार रुपए कट रहे हैं, लेकिन उसकी कोई रसीद नहीं दी जा रही। इस कारण चालकों में गहरा आक्रोश है।
चालकों ने चेतावनी दी है कि 15 जनवरी 2026 से वे कार्य बहिष्कार करेंगे। उन्होंने कहा कि इस बहिष्कार के दौरान होने वाली किसी भी समस्य की जिम्मेदारी कंपनी टोप मेन पॉवर सर्विस प्रा. लिमिटेड, राजस्थान परिवहन निगम और भीलवाड़ा आगार की होगी।