जिंदल सॉ लिमिटेड के वाइस प्रेसिडेंट एचआर हेड एस.बी. सिन्हा को पितृृ शोक
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2025-04-17 10:01 GMT

भीलवाड़ा। जिंदल सॉ लिमिटेड के वाइस प्रेसिडेंट एचआर हेड डॉ. एस.बी. सिन्हा के पिताजी डॉ. एन.एन. सिन्हा का स्वर्गवास आज 17 अप्रैल 2025 गुरुवार को भीलवाड़ा में हो गया है जिनकी अंतिम यात्रा 18 अप्रैल 2025 शुक्रवार सायं 5 बजे उनके निवास वृंदावन विला नंबर-8, अनुकंपा हाइट्स के पास, 100 फिट पांसल रोड से बीएसएल मोक्षधाम भीलवाड़ा जाएगी।