भीलवाड़ा। जिला दाधीच मंडल भीलवाड़ा के अध्यक्ष पद के चुनाव 3 जनवरी 2026 को भीलवाड़ा में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए। मीडिया प्रभारी दीपक शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि समाज के वरिष्ठजनों और पदाधिकारियों की मौजूदगी में चुनाव प्रक्रिया पूरी की गई।
निवर्तमान अध्यक्ष जगदीश शर्मा ने बताया कि समाज के सक्रिय और कर्मठ सदस्य राजमल जोशी कान्दा को सर्वसम्मति से निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। उन्होंने कहा कि यह समाज के लिए अत्यंत प्रसन्नता का विषय है।
समाजजनों ने आशा व्यक्त की कि राजमल जोशी के नेतृत्व में दाधीच समाज संगठनात्मक रूप से मजबूत होगा और प्रगति के नए आयाम स्थापित करेगा।