ककरोलिया माफी चामुंडा माता मंदिर पर राई नृत्य

By :  vijay
Update: 2024-09-17 12:32 GMT

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- कस्बे के निकटवर्ती ककरोलिया माफी गांव में चामुंडा माता मंदिर परिसर पर मंगलवार को राई नृत्य का आयोजन किया गया, राई नृत्य देखने आसपास के गांवों के ग्रामीण पहुंचे । ग्रामीणों ने बताया की चामुंडा माता मंदिर परिसर में रई नृत्य का आयोजन मंगलवार प्रातः 9:30 बजे से किया गया, जिसमें नंदराम भील एंड पार्टी ककरोलिया माफी के द्वारा रई नृत्य किया, जिसमें कई कलाकारों ने अपने-अपने प्रस्तुतियां दी, वही राई नृत्य देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही । इस दौरान बनकाखेड़ा सहित लसाड़िया, खेरुणा, भीलों का झोपड़ा, लखमणियास सहित अन्य कई गांवों से लोग राई नृत्य देखने पहुंचे ।।

Similar News