करीब 20 बीघा खेत में लगी आग
By : नरेश ओझा
Update: 2024-04-19 13:46 GMT
भीलवाड़ा। करेड़ा तहसील के अमरपुरा ग्राम में खेत में निकल रही बिजली लाइन में शॉर्ट सर्किट होने से खेतों में आग लग गई। जानकारी के अनुसार रेह निवाशी मांगु नाथ योगी, सोहन नाथ योगी, गणेश नाथ योगी, काना नाथ योगी, गोरधन नाथ योगी, अर्जुन नाथ योगी के खेतों में ऊपर से गुजर रही बिजली लाइन में अचानक शॉर्ट सर्किट के बाद आग लग गई। इसके चलते मौके पर अचानक अफरा-तफरी मच गई। आग से लगभग 15 से 20 बीघा जमीन का चारा लकड़ी जलकर खाख होने की बात सामने आई है। वहीं करेड़ा थाने से जाबता व करेड़ा पटवारी ललित शर्मा मौके पर पहुंचे तथा 3 घण्टे की मशक्क़त के बाद आग पर काबू पाया गया और गनिमत रही कि हादसे मे कोई जनहानि नहीं हुई।