बिजौलियाँ(दीपक राठौर) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिजोलिया स्कूल की छात्रा खुशी कुमारी मीणा का चयन राज्य सरकार की ओर से पद्माक्षी पुरस्कार के लिए किया गया है यह राजकीय विद्यालय के लिए गौरव की बात है छात्र खुशी कुमारी ने 12वीं विज्ञान वर्ग में 94.60 प्रतिशत हासिल किए गए थे इस आधार पर राज्य की मेरिट लिस्ट में इसका चयन किया गया है इस पुरस्कार के तहत ₹100000 और स्कूटी दिए जाने का प्रावधान है राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिजोलिया के सभी स्टाफ साथी एवं sdmc सदस्यों एवं गांव के सभी गणमान्य लोगो मे प्रशंसा का माहौल बना है प्रधानाचार्य दिलीप सिंह के द्वारा यह कहा गया है कि इस बार और बच्चों को पद्माक्षी पुरस्कार मिलेगा