सुखाड़िया सर्कल से रेलवे अंडरब्रिज व नगर वन का विधायक कोठारी ने देखा मौका

By :  vijay
Update: 2025-06-16 17:42 GMT
सुखाड़िया सर्कल से रेलवे अंडरब्रिज व नगर वन का विधायक कोठारी ने देखा मौका
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा। शहर के अजमेर रोड पर स्थित सुखाड़िया सर्कल से रेलवे अंडरब्रिज पटरी पार जाने का विधायक अशोक कोठारी ने मौका देखा। मीडिया प्रभारी पंकज आडवाणी ने बताया कि, डीमार्ट के सामने से रेलवे अंडरब्रिज होते हुए पटरीपार 100 व 200 फीट रोड पर बनी कई कॉलोनीयों की जनता, विद्यार्थियों व श्रमिकों का यहां से रोजाना आवागमन रहता है, उनको काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है, जनता ने विधायक कोठारी को वर्षा के समय पानी भरजाने से दुर्घटनाएँ घटित होने से अवगत करवाया, जिसपर विधायक द्वारा क्षेत्र का मौका देखकर सम्बंधित अधिकारीयों व ठेकेदार को वर्षा ऋतू से पूर्व कार्य प्रारम्भ कर तय समय पर पूर्ण करने का निर्देश दिया, अतिशीघ्र सड़क व अंडरब्रिज सही होने से आमजनता को राहत मिलेगी।

छात्रा पॉलिटेक्निक कॉलेज की देखी भूमि, नगर वन की प्रगति का किया निरीक्षण

शहर के पटेलनगर विस्तार में किशनावतो की खेड़ी के पास प्रस्तावित छात्रा पॉलिटेक्निक कॉलेज के लिए भूमि को देखा, आगे बढ़ते हुए नगर वन की प्रगति को देखा, राजस्थान सरकार के संकल्प पर्यावरण को गति मिले उसके अंतर्गत नगर वन का निरीक्षण करते हुए ठेकेदार को तय समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।

Tags:    

Similar News