करंट लगने से पेंटर की मौत

Update: 2025-07-25 08:30 GMT

भीलवाड़ा। कावा खेड़ा कच्‍ची बस्‍ती में रहने वाले एक पेंटिंग का कार्य करने वाले रामभोग साहनी की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। रामभोग, उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के रहने वाले थे और वर्तमान में शिवाजी नगर, कावा खेड़ा कच्‍ची बस्‍ती में निवास कर रहे थे।

जानकारी के अनुसार, गुरुवार को पंखा ठीक करते समय रामभोग को अचानक करंट लग गया। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कोतवाली पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर  शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया ।

Tags:    

Similar News