दुग्ध उत्पादकों ने प्रति लीटर पांच रुपये सब्सिडी की उठाई मांग

Update: 2025-12-29 18:10 GMT

भीलवाड़ा। राजस्थान के प्रत्येक दुग्ध उत्पादक को मुख्यमंत्री संबल योजना के तहत ₹5 प्रति लीटर सब्सिडी दिए जाने की मांग को लेकर भीलवाड़ा की गोकुल डेयरी के प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल का कहना है कि बढ़ती उत्पादन लागत, चारे की महंगाई और परिवहन खर्च के कारण दुग्ध उत्पादकों पर आर्थिक दबाव बढ़ता जा रहा है, ऐसे में यह सब्सिडी उन्हें संबल प्रदान करेगी। ज्ञापन देने पहुंचे प्रतिनिधिमंडल में गोकुल डेयरी के मैनेजिंग डायरेक्टर अशोक चैबे, मुख्य सलाहकार मुरलीधर व्यास, आसींद अवशीतन केंद्र इंचार्ज फोजमल गुर्जर, सीनियर लेखाधिकारी रतन लाल चैबे, प्रहलाद राय शर्मा एवं देवकिशन शर्मा शामिल रहे। प्रतिनिधियों ने बताया कि दुग्ध उत्पादन ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और प्रदेश के लाखों किसान परिवार इससे जुड़े हैं। वर्तमान परिस्थितियों में दुग्ध उत्पादकों को उचित मूल्य और सरकारी प्रोत्साहन मिलना अत्यंत आवश्यक है। प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन में उल्लेख किया कि यदि मुख्यमंत्री संबल योजना के अंतर्गत प्रति लीटर ₹5 की सब्सिडी लागू की जाती है तो इससे छोटे और सीमांत दुग्ध उत्पादकों की आय में सीधा इजाफा होगा। साथ ही दुग्ध संग्रहण और आपूर्ति श्रृंखला को भी मजबूती मिलेगी, जिससे सहकारी डेयरियों की स्थिति सुदृढ़ होगी।

जिला कलेक्टर ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुना और ज्ञापन को अग्रिम कार्रवाई के लिए राज्य सरकार को प्रेषित करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधियों ने उम्मीद जताई कि राज्य सरकार दुग्ध उत्पादकों के हित में शीघ्र सकारात्मक निर्णय लेगी, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार और आय के अवसर बढ़ेंगे।

Similar News