कंवरपुरा सिदडीयास में जर्जर स्कूल भवन: छात्रों की जान खतरे में, जिम्मेदार मौन
भीलवाड़ा । राजकीय प्राथमिक विद्यालय कंवरपुरा सिदडीयास में छात्रों की जान खतरे में है। विद्यालय भवन की स्थिति इतनी खराब है कि वह कभी भी गिर सकता है। बावजूद इसके, जर्जर कक्षों में ही बच्चों को पढ़ाया जा रहा है। पिछले 10 वर्षों से ग्रामीण नेताओं से गुहार लगा रहे हैं, लेकिन आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला है।
राजकीय प्राथमिक विद्यालय कंवरपुरा सिदडीयास, ब्लॉक सुवाणा के विद्यालय भवन की छत पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है। प्लास्टर टूटकर छत के सरिये दिखाई दे रहे हैं। हल्की बारिश में भी छत टपकने लगती है। ऐसी स्थिति में कभी भी बिल्डिंग गिर सकती है। इस जर्जर स्थिति में भी सभी विद्यार्थियों को कक्ष में पढ़ाया जा रहा है। कभी भी हादसा हो सकता है, जिसकी जिम्मेदारी लेने के लिए कोई नहीं है। स्कूल में पीने के पानी की व्यवस्था नहीं है, पेशाब घर तक नहीं है। केवल 2 कक्ष हैं, वो भी जर्जर स्थिति में, जिसमें सभी छात्र-छात्राओं को पढ़ाया जा रहा है। यह अत्यंत चिंताजनक स्थिति है। ग्रामीण प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप की मांग कर रहे हैं ताकि किसी भी अनहोनी को टाला जा सके।