कुमावत समाज ने 248 प्रतिभाओं को सम्मानित किया

Update: 2025-12-08 13:44 GMT

 भीलवाड़ा BHN.कुमावत समाज विकास एवं शोध संस्थान द्वारा आयोजित स्नेह मिलन और प्रतिभावान सम्मान समारोह में समाज की एकता और सामूहिक विकास की अनूठी झलक दिखाई दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक नानूराम कुमावत ने कहा कि समाज के उत्थान के लिए शिक्षा, संगठन और नेतृत्व सबसे महत्वपूर्ण आधार हैं। उन्होंने युवाओं से राजनीति और सामाजिक नेतृत्व में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।

समारोह में कक्षा X और XII के टॉपर विद्यार्थियों, अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों, सरकारी सेवाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों एवं समाज की विभिन्न प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। कुल 248 प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।

कार्यक्रम में सचिव समर्थ कुमावत ने संस्थान की गतिविधियों और उद्देश्यों की जानकारी दी। कोषाध्यक्ष श्रवणलाल कुमावत ने आय व्यय और भावी योजनाओं का विवरण प्रस्तुत किया।

सरकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए महेश चंद्र  ने कहा कि सही मार्गदर्शन मिलने पर समाज के युवा शिक्षा, रोजगार और नेतृत्व के क्षेत्रों में बड़ी उपलब्धियां हासिल कर सकते हैं।

जिला परिषद सदस्य शिवराज कुमावत ने आर्थिक रूप से कमजोर लेकिन प्रतिभाशाली युवाओं की मदद को समय की आवश्यकता बताया। वहीं शिक्षाविद डॉ. नेमीचंद कुमावत ने 248 सम्मानित प्रतिभाओं का विवरण प्रस्तुत किया।

समारोह में भवन निर्माण के लिए भामाशाहों ने उदार सहयोग की घोषणा की। कई दानदाताओं ने इसी माह निर्माण कार्य शुरू करने का संकल्प व्यक्त किया।

शाहपुरा से आए समाजजन और अन्य वक्ताओं ने समाज की एकता, प्रतिभा संवर्धन और संगठनात्मक मजबूती पर विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन सत्यनारायण मंडोवरा ने किया।

Similar News