अमरनाथ सेवा समिति द्वारा पेदल यात्रीयो के लिए लंगर भंडारा

Update: 2025-09-21 16:22 GMT

आकोला (रमेश चंद्र डाड) हर वर्ष की भाती ईस वर्ष भी श्री अमरनाथ सेवा समिति द्वारा पेदल यात्रीयो के लिए लंगर भंडारा आयोजित किया जारहा है जिनकी तैयारी जोरों से चल रही है दिनांक 21/9/2025 से 29/9/2025 तक

लंगर 24 घंटा भक्तजनों के लिए चाय नाश्ता भोजन की व्यवस्था रहती है इस लंगर में भक्त जनों भजन कीर्तन करते है समेति के सदस्यों ने बताया कि यह लंगर माता रानी की कृपा से 1998 से निरन्तर चल रहा है यह लंगर पंडितों द्वारा विधि विधान से पुजा पाठ कर के गणेश पूजा दुर्गा पूजा कर लंगर प्रारंभ किया जाता है नवमी को माता की आराधना कर जोगणिया माता केदरबार में भोग लगाया जाता है जिसमें कार्य कर्ता नन्दलाल माली राधेश्याम अहिर बाबूलाल तेली भेरू माली शतु सेन टेन्पू काका दिपक अहिर कन्या लाल गोपाल अहिर शंकर मेरुटा खान सिंह जी मुकेश अहिर चन्द्र शेखर घनश्याम तेली नागराज मुकेश वेष्णव दिपक माली गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे

Tags:    

Similar News

भीलवाड़ा पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल:: SP धर्मेंद्र यादव ने 121 ASI के किए तबादले, कानून व्यवस्था सुधारने की कवायद