विधायक कोठारी द्वारा रेल ओवरब्रिज एवं अंडरब्रिज की समस्याओं के समाधान हेतु रेल मंत्री को लिखा पत्र
भीलवाड़ा । भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी ने वस्त्रनगरी की बढ़ती यातायात और रेलवे इन्फ्रास्ट्रक्चर से संबंधित महत्वपूर्ण समस्याओं को लेकर केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को एक पत्र लिखा है।
विधायक कोठारी ने पत्र में भीलवाड़ा शहर में प्रस्तावित और मौजूदा रेल ओवरब्रिज एवं रेल अंडरब्रिज से जुड़ी तकनीकी और कार्यान्वयन संबंधी चुनौतियों पर तत्काल ध्यान देने का आग्रह किया है।
विधायक कोठारी ने रेल मंत्री के नेतृत्व में भारतीय रेलवे द्वारा किए जा रहे अतुलनीय नवाचारों और देश को बुलेट ट्रेन तथा वंदे भारत जैसी अत्याधुनिक सुविधाएँ प्रदान करने के लिए यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों की सराहना की।
विधायक कोठारी ने बताया कि रेलवे द्वारा रामधाम के समीप प्रस्तावित यू आकार के डिजाइन वाला यह आरओबी शहर की वर्तमान ट्रैफिक समस्या का पूर्ण समाधान नहीं कर पाएगा। उन्होंने जोर दिया कि रामधाम आरओबी को यू आकार के स्थान पर एच आकार की डिजाइन में बनाया जाए, जिससे शहर के यातायात को अधिक सुचारु बनाया जा सके।
उन्होंने बताया कि अजमेर चौराहा स्थित आरओबी 1979 में सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित इस आरओबी की चौड़ाई मात्र 7.5 मीटर और ऊँचाई काफी कम है। भीलवाड़ा में प्रस्तावित रेल लाइन के दोहरीकरण के कार्य में कम ऊँचाई और जगह के कारण बाधा आ रही है।
उन्होंने अधिकारियों के पास स्पष्ट रूपरेखा न होने के कारण परियोजना में आ रही धीमी गति पर चिंता व्यक्त की।
विधायक कोठारी ने रेल मंत्री से अधीनस्थ कर्मचारियों को त्वरित कार्रवाई के लिए आदेशित करने का आग्रह किया, क्योंकि इस आरओबी की अस्पष्ट स्थिति के कारण राज्य सरकार की एक एलिवेटेड रोड परियोजना भी अटकी हुई है।
विधायक कोठारी ने आगे बताया कि जोधड़ास फाटक संख्या 66 स्थित निर्मित अंडरपास के बॉक्स में उतरने और चढ़ने वाले मोड़ को अत्यंत संकरा बनाया गया है, जिससे एक साथ दो वाहनों का आवागमन संभव नहीं है। बॉक्स के सामने की दीवार अत्यधिक आगे होने के कारण बड़े वाहनों को टर्न लेने में कठिनाई होती है, जिससे वाहनों के टकराने का खतरा बना रहता है।
पानी निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण अंडरब्रिज के हमेशा जलमग्न रहने की गंभीर समस्या भी उठाई गई।
विधायक कोठारी ने रेल मंत्री से अनुरोध किया है कि भीलवाड़ा एक महत्वपूर्ण औद्योगिक नगरी है और इन समस्याओं का त्वरित समाधान क्षेत्रवासियों के आवागमन को सरल बनाने के साथ-साथ क्षेत्र के सर्वांगीण विकास को गति प्रदान करने में सहायक होगा।
