भीलवाड़ा के रा उ मा वि स्वरूपगंज में लायंस क्लब भीलवाड़ा ने सर्दी से बचाव के लिए पचास जरूरतमंद विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित किए। कार्यक्रम के दौरान क्लब अध्यक्ष एडवोकेट पवन पंवार और भामाशाह एम जे एफ लायन जी सी जैन ने विद्यालय को शीघ्र ही कंप्यूटर और प्रिंटर उपलब्ध कराने की घोषणा भी की।
अध्यक्ष पवन पंवार ने बच्चों को पढ़ाई के साथ खेलकूद में भाग लेने की प्रेरणा दी और गुरुजनों व माता पिता का सम्मान करने की सलाह दी। लायन ललित सांखला ने विद्यार्थियों से सरकारी संपत्ति की सुरक्षा का आग्रह किया और शिक्षा पर पूरा ध्यान देने को कहा।
लायन विनोद जैन ने बताया कि क्लब जल्द ही एक एम्बुलेंस तैयार कर रहा है जो जिले की सरकारी स्कूलों में जाकर बच्चों की आंखों की जांच करेगी और जरूरत पड़ने पर निःशुल्क चश्मे व दवाएं उपलब्ध कराएगी। लायन भवानी शंकर दुधानी ने बच्चों को नशे और बुरी आदतों से दूर रहने की सलाह दी।
विद्यालय के प्रिंसिपल ने लायंस क्लब का आभार जताया। कंप्यूटर और प्रिंटर की घोषणा से स्कूल स्टाफ और विद्यार्थियों में खुशी की लहर दौड़ गई।