सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- क्षेत्र के बड़लियास कस्बे में सोमवार को यूरिया खाद का वितरण किया गया । यूरिया खाद के लिए किसानों की लंबी कतारें देखने को मिली । रबी के सीजन में गेहूं, जौं, चना और सरसों की फसल के लिए यूरिया खाद को लेकर किसानों को बड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है । कृषि पर्यवेक्षक सतेंद्र मीणा ने बताया कि कृषक सेवा सहकारी संस्था बड़लियास में 400 यूरिया खाद के कट्टे पहुंचे, जिसका वितरण सोमवार सुबह से शुरू हुआ । एफएसएस के बाहर अल सुबह से ही कड़ाकेदार ठंड व घने कोहरे में भी किसान खाद लेने पहुंचे, इस दौरान ठिठुरते किसान कतारों में लगे रहे ।।